भारत के प्रधानमंत्री 1947 से लेकर 2021 popular के प्रधानमंत्री के बारे में हमलोग जानने वाले है की आजादी के बाद कौन-कौन से प्रधानमंत्री बने और उनकी कार्यकाल कितने दिनों तक रहा तो आइये जानते है।

जैसा की आप सभी जानते है की हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। उसके बाद से हमारे देश प्रधानमंत्री का पद शुरू किया गया।

जिसका सूचि इस प्रकार से है:-

भारत के प्रधानमंत्री 1947 से लेकर 2021 popular

  • जवाहर लाल नेहरू भारत के पहले प्रधान मंत्री थे। 
  • उनका जन्म 1889 में और मृत्यु 1964 में हुआ। 
  • जो की इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से थे। 
  • उनका कार्यकाल का अवधि 16 साल 286 दिन का रहा। 
  • 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री बने रहे।

गुलजारी लाल नंदा

  • गुलजारी लाल नंदा जो की कार्यकारी प्रधान मंत्री थे|
  • जिनका कार्य काल की अवधी मात्र 13 दिन ही रहा था।
  • इनकी अवधी 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक का रहा।

2 . लाल बहादुर शास्त्री

भारत के प्रधानमंत्री 1947 से लेकर 2021 popular

  • लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधान मंत्री थे।
  • उनका जन्म 1904 में और मृत्यु 1966 में हुआ।
  • जो की इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से थे।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 1 साल 216 दिन का रहा।
  • 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक प्रधानमंत्री बने रहे

गुलजारी लाल नंदा

  • गुलजारी लाल नंदा जो की कार्यकारी प्रधान मंत्री दूसरी बार थे|
  • जिनका कार्य काल की अवधी मात्र 13 दिन ही रहा था।
  • इनकी अवधी 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक का रहा।

3 . इंदिरा गाँधी

  • इंदिरा गाँधी भारत के तीसरे प्रधान मंत्री थी ।
  • उनका जन्म 1917 में और मृत्यु 1984 में हुआ।
  • जो की इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से थी ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 11 साल 59 दिन का रहा।
  • 24 जनवरी 1966 से 15 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री बनी रही ।

4 . मोरारजी रणछोड़जी देसाई

  • मोरारजी रणछोड़जी देसाई भारत के चौथे प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1896 में और मृत्यु 1995 में हुआ।
  • जो की जनता पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 2 साल 126 दिन का रहा।
  • 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

5 . चौधरी चरण सिंह

  • चौधरी चरण सिंह भारत के पांचवे प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1902 में और मृत्यु 1987 में हुआ।
  • जो की जनता पार्टी ( सेकुलर) से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 170 दिन का रहा।
  • 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

इंदिरा गाँधी ( दुबारा )

  • इंदिरा गाँधी भारत के तीसरे प्रधान मंत्री थी । जो की दुबारा प्रधान मंत्री बानी। 
  • उनका जन्म 1917 में और मृत्यु 1984 में हुआ।
  • जो की इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से थी ।
  • उनका दूसरा कार्यकाल  का अवधि 4 साल 291 दिन का रहा।
  • 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री बनी रही ।

6 . राजीव गाँधी

  • राजीव गाँधी भारत के छठे प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1944 में और मृत्यु 1991 में हुआ।
  • जो की इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 5 साल 32 दिन का रहा।
  • 31 अक्टूबर 1984 से 2 अक्टूबर 1989 तक प्रधानमंत्री बनी रहे ।

7 . विश्वनाथ प्रताप सिंह

  • विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के सातवे प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1931 में और मृत्यु 2008 में हुआ।
  • जो की जनता दल (नेशनल फ्रंट ) पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 343 दिन का रहा।
  • 2 दिसंबर 1989 से 10 नवम्बर 1990 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

8 . चंद्र शेखर

  • चंद्र शेखर भारत के आठवें प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1927 में और मृत्यु 2007 में हुआ।
  • जो की समाजवादी जनता पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 223 दिन का रहा।
  • 10 नवम्बर 1990 से 21 जून 1991 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

9 . पमुलपर्ती वेंकटा नरसिम्हा राव

  • पमुलपर्ती वेंकटा नरसिम्हा राव भारत के नौवें प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1921 में और मृत्यु 2004 में हुआ।
  • जो की इंडियन नेशनल कार्ग्रेस पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 4 साल 330 दिन का रहा।
  • 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

10 . अटल बिहारी वाजपेयी

  • अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1924 में और मृत्यु 2018 में हुआ।
  • जो की भारतीय जनता पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 16 दिन का रहा।
  • 16 मई 1996 से 01 जून 1996 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

11 . हरदनहल्ली डोडेगौडा देवगौड़ा

  • हरदनहल्ली डोडेगौडा देवगौड़ा भारत के ग्यारहवे प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1933 में हुआ।
  • जो की जनता दल ( यूनाइटेड फ्रोंट ) पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 324 दिन का रहा।
  • 01 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

12 . इंद्र कुमार गुजराल

  • इंद्र कुमार गुजराल भारत के बारहवे प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1919 में और मृत्यु 2012 में हुआ।
  • जो की जनता दल ( यूनाइटेड ) पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 332 दिन का रहा।
  • 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

अटल बिहारी वाजपेयी ( दुबारा )

  • अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधान मंत्री थे । जो दुबारा प्रधान मंत्री बने थे।
  • उनका जन्म 1924 में और मृत्यु 2018 में हुआ।
  • जो की भारतीय जनता पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 6 साल 64 दिन का रहा।
  • 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।

13 . मनमोहन सिंह

  • मनमोहन सिंह भारत के तेरहवें प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1932 में हुआ।
  • जो की इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 10 साल 4 दिन का रहा।
  • 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक प्रधानमंत्री बने रहे ।
  • नरेंद्र दामोदरदास मोदी भारत के चौदहवे प्रधान मंत्री थे ।
  • उनका जन्म 1950 में हुआ।
  • जो की भारतीय जनता पार्टी से थे ।
  • उनका कार्यकाल का अवधि 6 साल 253 दिन का रहा।
  • 26 मई 2014 से अभीतक प्रधानमंत्री बने रहे ।

भारत के राजधानी


1 Comment

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *