Akshara Singh ( Bhojpuri actress )

Akshara Singh ( Bhojpuri actress ) भोजपुरी जगत में डिमांडिंग और काफी लोकप्रिय हेरोइन है

जिनका जन्म 30 jan 1993 को पटना बिहार में हुवा थ।


उनकी माता – पिता भी भोजपुरी जगत में काफी लोकप्रिय रहे थे उनकी माता का नाम नीलिमा सिंह और पिता का नाम बिपिन सिंह है ।

BIO:- Akshara Singh | Bhojpuri Actress


उनकी सबसे पहली फिल्म रवि किशन हीरो के साथ सत्यमेव जयते 2010 में रिलीज़ हुवा था।

उनकी बहुत सारी फिल्मे है जो की सुपर हिट हुवी है सबसे ज्यादा पवन सिंह के साथ उनकी फिल्मे सुपर हिट हुवी है।


कुछ समय ऐसा भी कुछ सुनने को मिला की उनकी अफेयर भोजपुरी सुपर स्टार और गायक पवन सिंह के साथ था

लेकिन पवन सिंह के जब शादी हुवा तो उनका अफेयर ख़तम हो गया

और तो और अक्षरा सिंह ने पब्लिकमें स्वीकार भी किया की उनका पवन सिंह के साथ अफेयर था।


आज के तारीख में दोनों का लव अफेयर ख़तम हो गया है।

Career:-

अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म के साथ हिंदी सीरियल में भी काम किया है उनका एक प्रोग्राम कला टिका भी था


अक्षरा सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ सिंगिंग भी करती है। उनका बहुत सारा गाने में बोल है।


उनका इंस्टाग्राम सोशल नेटवर्क की बात करे तो उनके फैन फॉलिंग लगभग 2 .2 m है जो की बहुत काफी
है।


अबकी बार 2020 बिहार के चुनाव में भी उन्होंने स्टार प्रचारक का काम किया था\


सब मिला कर हम लोग अक्षरा सिंह को कह सकते है की उनके अंदर बहुत टैलंट है और उनका फैन फोल्लोविंग बहुत जयादा है।